फर्क इंडिया
डेस्क. अनुमपा टीवी के टॉप शो में से एक है। सीरियल का ट्रैक पाखी और अधिक की कड़वाहट से भरी शादी के ईर्द-गिर्द घूम रहा है। वहीं शाह हाउस में डिंपी का भी ड्रामा चालू है। चलिए जानते हैं आने वाले एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा।

शो के अपकमिंग एपिसोड में, अनु पाखी को यह समझाती नजर आएगी की जब पति गलत हो तो उसके खिलाफ बोलना ठीक है। जहां पहले महिलाओं के पास अत्याचार करने वाले पतियों के साथ रहने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था, वहीं आज वे इतनी मजबूत हैं कि उस समाज के खिलाफ खड़ी हो सकती हैं जो उन्हें दबाने की कोशिश करता है. वह पाखी को पतियों द्वारा सेक्सुअल हैरेसमेंट के बारे में भी समझाती है। हालांकि पाखी को अनु की ये सारी सलाह काफी अनकंफर्टेबल कर देगी।
एपिसोड में आगे दिखाया जाएगा कि जैसे ही अनु, अबुज के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिता रही होती है, बा उसे फोन करती है और उसे शाह हाउस आने के लिए कहती है. बा बताती है कि कैसे किंजल, काव्या और बापूजी बीमार हैं और तोशु और वनराज के ना होने की वजह से वह परी सहित सभी का सही से ध्यान नहीं रख पा रही है. इसके बाद अनु शाह हाउस पहुंचेगी.. इधर अनु डिंपी को चिंता में देखगी और ये देखकर वह वह रोती हुई परी को उसके पालने में छोड़ देगी है और केवल किंजल को संभालने लगती है। इस बात से नाराज होकर डिंपी परी की के ध्यान रखने की जिम्मेदारी लेगी. डिंपी परी को अपनी बाहों में लेकर सो जाती है और यह देखकर बा उसके दिल को प्यार से जीतने का फैसला करेंगी।
दूसरी ओर, कपाड़िया हवेली में बड़का और रोमिल देर रात किचन में एक-दूसरे से मिलेंगे. बरखा किशोर को मुफ्त का खाना खाने और अनुज के पैसे पर डिपेंड रहने के लिए ताना मारती है। इस दौरान बरखा की रोमिल से काफी झड़प भी हो जाएगी और वो रोमिल पर हाथ उठाने वाली होगी तभी अनुपमा उसे रोक देगी। ये देखक गुस्साई बरखा ये कहकर अपना बचाव करती है कि रोमिल ने उसे उकसाया. अनु रोमिल को अपने कमरे में जाने के लिए कहेगी और फिर वह बरखा की क्लास लगाती है। इसके बाद बरखा अनु से पूछती है कि क्या वह ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि अधिक ने पाखी पर हाथ उठाया था।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal