लखनऊ।।( फर्क इंडिया)अंतर राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में चल रहे किताब उत्सव में शनिवार को एडीएम डा. राकेश कबीर के कविता संग्रह तुम तब आना… का लोकार्पण हुआ। चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव पवन कुमार ने कहा कि प्रशासनिक कार्यों के बीच डा. राकेश कबीर ने एक नहीं आधा दर्जन से ज्यादा किताबें लिखकर साहित्य को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई हैं।

उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर राकेश के साथ बिताए समय को याद किया। लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रो रविकांत चंदन ने कहा कि डा. राकेश की कविताओं में प्रकृति बचाने की तड़प के साथ ही अलग तरह का समाजिक संदेश भी है। इस दौरान वीआर विप्लवी और राजेश वेदा ने भी डा. राकेश कबीर की विभिन्न्न पुस्तकों का जिक्र करते हुए उनके प्रकृति प्रेम व सामाजिक संदेश को याद किया। इस दौरान तमाम तमाम साहित्यकार ,पत्रकार एवम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal