Thursday , November 21 2024

भूमि पेडनेकर की ज्यादातर फिल्में फरवरी में ही क्यों होती हैं रिलीज…

भूमि की आगामी फिल्म ‘भक्षक’ भी फरवरी के महीने में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस बीच अब अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उनकी फिल्में फरवरी के महीने में ही क्यों रिलीज होती हैं?

भूमि पेडनेकर का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्रियों में से एक है। अभिनेत्री इन दिनों अपनी आगामी क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘भक्षक’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अक्सर देखा जाता है कि अभिनेत्री की ज्यादातर फिल्में फरवरी महीने में ही रिलीज होती हैं। वहीं, भूमि की आगामी फिल्म ‘भक्षक’ भी फरवरी के महीने में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस बीच अब अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उनकी फिल्में फरवरी के महीने में ही क्यों रिलीज होती हैं? तो चलिए जानते हैं…

भूमि के लिए भाग्यशाली है फरवरी महीना
भूमि पेडनेकर ने एक बातचीत में कहा, ‘अभिनय की दुनिया में कदम रखने के बाद से ही फरवरी का महीना मेरे लिए सबसे खास रहा है। मेरी पहली फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ फरवरी में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से मुझे बहुत प्रशंसा और सम्मान मिला है। इस फिल्म ने मुझे इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दिलाई है। तभी से मुझे यह महीना अपनी फिल्मों के रिलीज के लिए भाग्यशाली लगता है।’

‘भक्षक’ को लेकर उत्साहित हैं भूमि
अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘मेरी फिल्म ‘बधाई दो’ भी फरवरी महीने में रिलीज हुई थी। यह फिल्म न केवल मेरे करियर के लिए, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी गेम-चेंजिंग फिल्म साबित हुई। मेरी आगामी फिल्म ‘भक्षक’ भी फरवरी में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म भी दर्शकों को पसंद आएगी और बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन करने में सफल साबित होगी।’

इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी ‘भक्षक’
भूमि पेडनेकर की फिल्म की बात करें, तो ‘भक्षक’ एक क्राइम ड्रामा फिल्म है, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इस सीरीज का प्रीमियर नेटफ्लिक्स इंडिया पर होगा। यह रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है, जिसकी निर्माता गौरी खान और गौरव वर्मा हैं। फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है। भूमि के अलावा इसमें संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और साई ताम्हणकर जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं। निर्माताओं ने हाल ही में इस फिल्म का टीजर जारी किया, जिसे दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।