Thursday , November 14 2024

01 से 30 जून 2021 तक मनाया जायेंगा मलेरिया माह:

उन्नाव 29 मई 2021 (सू0वि0) जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार ने माह जून 2021 मलेरिया रोधी माह मनाये जाने के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी एवं स्वास्थ्य से जुडे अधिकारियों को निर्देश दिये है कि विगत वर्षों की भांति 01 जून से 30 जून 2021 तक मलेरिया रोधी माह मनाया जाये। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुये सोशल डिस्टेंसिंग व व्यक्तिगत स्वच्छता/सैनीटाइजेशन को ध्यान में रखते हुये जनपद के अन्तर्गत आने वाले सामु0/प्रा0स्वा0केन्द्र में मलेरिया रोधी माह पूरे उत्साह से आयोजित करायें।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जन समुदाय में मलेरिया रोग के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना, मलेरिया रोग से बचाव एवं नियंत्रण हेतु जन समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करना, संचार माध्यमों जैसे टी0वी0, रेडियों, केबिल टी0वी0, प्रिन्ट मीडिया, माइकिंग, वालराइटिंग तथा अन्य साधनों द्वारा जनसमुदाय को मलेरिया से बचाव हेतु जानकारी प्रदान किये जाने की रूपरेखा तैयार की गयी है। उन्होंने बताया कि जनसमुदाय को मच्छर (वेक्टर) के प्रजनन स्थलों यथा जल पात्रों को खाली कराने जैसे कूलर, पानी के टैंक, गमले, पशु-पक्षियों के पीने के पात्र एवं निष्प्रयोज्य सामग्री यथा नारियल के खोल, प्लास्टिक की कप, बोतल एवं अन्य निष्प्रयोज्य सामग्री को समाप्त किए जाने के व्यवहार के सम्बन्ध में अवगत कराया जायेगा। हर रविवार-मच्छर पर वार कार्यक्रम का क्रियान्वयन अत्यन्त प्रभावी ढंग से कराया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। मच्छर के प्रजनन स्थलों में एण्टीलार्वल छिड़काव कार्यो का पर्यवेक्षण कर उसकी रिपोर्ट नियमित रूप से जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय उन्नाव में सम्बन्धित स्वास्थ्य अधिकारी प्रेषित करेंगे। जनपद में रक्त पट्टिका/आर0डी0टी0 किट द्वारा मलेरिया की जाॅच दर (ए0बी0ई0आर0) लक्ष्य (जनसंख्या का 01 प्रतिशत मासिक) से काफी कम है। आशा, ए0एन0एम0 एवं0 बी0एच0डब्लू0 द्वारा ज्वर रोगियों के एक्टिव सर्वेक्षण कार्य में व्यक्तिगत रूचि लेते हुए गतिशीलता प्रदान करेंगे। मलेरिया रोग से बचाव, उपचार एवं नियन्त्रण उपायों के निगरानी कार्यों में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति का भी सहयोग प्राप्त किया जायेगा। प्रत्येक बी0एच0डब्लू0/एच0एस0 अपने कार्य क्षेत्र में मलेरिया रोधी माह के प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न सर्वजनिक स्थलों पर मलेरिया से सम्बन्धित स्लोगन लिखवाये जायेगें।
————–
जिला सूचना कार्यालय, उन्नाव।
Attachments area