Wednesday , November 20 2024

काशी में मौसम ने फिर बदली करवट, तीखी धूप ने कराया गर्मी का अहसास

बारिश की वजह से बढ़ी ठंडक के बाद वाराणसी में मौसम फिर से बदल गया है। दिन में मौसम साफ होने के साथ ही हवा की रफ्तार भी थम गई है। इससे धूप असरदार होने लगी है। शनिवार की सुबह से तीखी धूप निकल गई। जिससे लोगों ने उमस महसूस किया। धूप से बचने के लिए लोग दुपट्टे और गमछे का सहारा लेते दिखे। ऐसा ही मौसम शुक्रवार को भी रहा, जिससे अधिकतम तापमान बढ़कर 31 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया।

अब साफ रहेगा मौसम
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि अब मौसम एकदम साफ रहेगा। होली के बाद से तापमान में भी बढ़ोतरी के आसार हैं। इस माह ही अधिकतम तापमान के 36 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने की संभावना है।