Thursday , November 14 2024

मॉडल स्कूल के खाने में मिली छिपकली को लेकर शिक्षा मंत्रालय सख्त

तेलंगाना के मॉडल स्कूल में नाश्ते में परोसे गए उपमा में छिपकली मिलने की घटना को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है। दरअसल, तेलंगाना के रामायमपेट के टीजी मॉडल स्कूल के तीन छात्र उपमा खाने के बाद बीमार पड़ गए थे। यह खाना 30-40 छात्रों ने खाया था। प्रभावित छात्राओं में नाश्ता करने के बाद उल्टी और दस्त जैसे लक्षण दिखे थे।

पुलिस ने बताया कि खाना खाने से उल्टी होने पर तीन छात्रों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

शिक्षा मंत्रालय ने इस मामले में एक बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है कि तेलंगाना सरकार ने बताया है कि यह घटना तेलंगाना सरकार के मॉडल स्कूल के छात्रावास में हुई है। राज्य सरकार अपनी योजना के तहत मॉडल स्कूलों को नाश्ता मुहैया करवाती है। यह पीएम पोषण योजना (PM POSHAN Scheme) के अंतर्गत नहीं आता है। राज्य सरकार ने यह भी बताया है कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ गंभीर कार्रवाई की है।

सुरक्षा मानदंडों को सुनिश्चित करते हुए भोजन देने की सलाह

शिक्षा मंत्रालय ने आगे यह दोहराते हुए कहा कि पीएम पोषण योजना स्कूलों में गर्म पका हुआ मध्याह्न भोजन प्रदान करती है। मंत्रालय ने तेलंगाना सरकार को सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को सुरक्षा मानदंडों को सुनिश्चित करने और छात्रों के लिए अच्छे से पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने के लिए उचित कदम उठाने की सलाह दी है।