तेलंगाना के मॉडल स्कूल में नाश्ते में परोसे गए उपमा में छिपकली मिलने की घटना को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है। दरअसल, तेलंगाना के रामायमपेट के टीजी मॉडल स्कूल के तीन छात्र उपमा खाने के बाद बीमार पड़ गए थे। यह खाना 30-40 छात्रों ने खाया था। प्रभावित छात्राओं में नाश्ता करने के बाद उल्टी और दस्त जैसे लक्षण दिखे थे।
पुलिस ने बताया कि खाना खाने से उल्टी होने पर तीन छात्रों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।