कनाडा में हिंदुओं पर हमला: भाजपा ने दिया सख्त कदम का भरोसा
भाजपा ने कनाडा में हिंदुओं पर हुए हमले को लेकर सख्त कदम उठाने का भरोसा दिया है। पार्टी ने सोमवार को कहा कि जब भी हिंदुओं के उत्पीड़न या उनके अधिकारों के हनन की बात आती है तो भाजपा और उसकी सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में इस घटना के बारे में पूछे जाने पर कहा, ”हम सभी ने देखा है कि भारत ने कनाडा को कितना कड़ा और स्पष्ट जवाब दिया है। मुझे लगता है कि इस मामले का संज्ञान लेते हुए भारत अपना रुख बहुत दृढ़ता से रखेगा और जो भी जरूरी कदम हो वह उठाएगा।”
कनाडा के समक्ष मजबूती से मामले को उठाए सरकार: कांग्रेस
कांग्रेस ने कनाडा में हिंदुओं पर हमले को लेकर सोमवार को चिंता जताई और सरकार से आग्रह किया कि वह इस मामले को कनाडा की सरकार के समक्ष मजबूती से उठाए ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होने पाए।
कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, ”यह एकदम निंदनीय है। सरकार को इस मामले को कनाडा के अधिकारियेां के समक्ष बहुत मजबूती के साथ उठाना चाहिए। किसी को भी किसी श्रद्धालु को मंदिर जाने से रोकने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।” कांग्रेस नेताओं प्रमोद तिवारी, तारिक अनवर और अजय राय ने भी हमले की निंदा की और केंद्र की विदेश नीति पर सवाल उठाए हैं।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal