Friday , November 22 2024

बिहार: घर में अचानक लगी आग, मां और 2 बच्चों की जिंदा जलकर मौत

बिहार के भागलपुर में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल,भागलपुर में गुरुवार की देर रात एक घर में भीषण आग लग गई। वहीं इस आगलगी की घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक सदस्य गंभीर रूप से झुलस गया है। इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना पीरपैंती के अठनिया दियारा की है। मृतकों की पहचान गौतम यादव की पत्नी 30 वर्षीय वर्षा देवी, पुत्री 4 वर्षीय ज्योति कुमारी व पुत्र 7 वर्षीय आयुष के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात गौतम यादव, उनकी पत्नी और दोनों बच्चे गहरी नींद में सोए हुए थे, इसी दौरान घर में अचानक एकदम से आग लग गई। गहरी नींद मे रहने के कारण गौतम यादव की पत्नी, बेटी, बेटा घर से निकल नहीं पाए, जिससे तीनों घर के अंदर आग की लपटों में फंस गए। तीनों जिंदा जल गये। वहीं इस हादसे में गौतम यादव गंभीर रूप से झुलस गए, जिनका इलाज चल रहा है।

इधर, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।  हालांकि अभी आग लगने के कारण का पता नहीं लग सका।