आज 8 दिसंबर को धर्मेंद्र ने अपना 89वां जन्मदिन मनाया। धर्मेंद्र ने अपने दोनों बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ मिलकर केक काटा। उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके प्रशंसक भी बेहद उत्साहित दिखे। इस दौरान धर्मेंद्र ने खूब बड़ा बर्थडे केक काटा और खास अंदाज में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया।
हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र के लिए 8 दिसंबर का दिन बेहद खास रहा। धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब में हुआ था। लीजेंड धर्मेंद्र के बर्थडे का खूमार उनके प्रशंसकों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं दिखा। आज हर कोई उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहा है।
इस दौरान धर्मेंद्र अपने प्रशंसकों से घिरे दिखे। धर्मेंद्र ने प्रशंसकों के साथ जमकर तस्वीरें भी खिंचवाईं। धर्मेंद्र के 89वें जन्मदिन पर प्रशंसक बेहद उत्साहित दिखे। उनका यह उत्साह बता रहा है कि वह आज भी धर्मेंद्र को कितना प्यार करते हैं।
जन्मदिन पर धर्मेंद्र अपने आइकॉनिक लुक में नजर आए। वहीं इस दौरान देओल फैमिली की बॉन्डिंग ने भी प्रशंसकों का दिल जीत लिया। धर्मेंद्र के जन्मदिन पर सनी देओल और बॉबी देओल अपने पिता का हाथ थामे दिखे। इस तस्वीर में धर्मेंद्र के प्रति सनी और बॉबी का प्यार और इज्जत साफ जाहिर हो रही है।
वहीं सनी, बॉबी और हेमा मालिनी ने भी धर्मेंद्र को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अनोखे तरीके से जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। सनी ने पिता के लिए लिखा, ‘हैप्पी बर्थ दे पापा- आई लव यू द मोस्ट।’
सनी देओल के अलावा बॉबी देओल ने भी अपने पिता धर्मेंद्र के जन्मदिन पर प्यारा पोस्ट किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर लिखा, ”जन्मदिन मुबारक हो पापा, आई लव यू।”
धर्मेंद्र के जन्मदिन पर हेमा मालिनी ने भी काफी भावुक पोस्ट किया, जिससे साफ जाहिर हो रहा है वह आज भी धर्मेंद्र से कितना प्यार करती हैं। हेमा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ”’मेरे सपनों के आदमी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। कई साल पहले जब हम पहली बार मिले थे, तब से मैंने तुम्हारा दिल वैसे ही पकड़ रखा है जैसे तुमने मेरा। हम अच्छे और बुरे समय से गुजरे हैं, हमेशा एक साथ रहे हैं, एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार में दृढ़ रहे हैं। मैं आने वाले कई सालों तक आपके आकर्षण से चकित रहने की आशा करती हूं। ईश्वर आपको सदैव अच्छा स्वास्थ्य और प्रसन्नता प्रदान करें।”