Thursday , December 5 2024

गुरुवार को जरूर करें ये काम, खुशियों से भर जाएगा जीवन

5 दिसंबर 2024 यानी आज का दिन कुछ राशि के जातकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। वर्तमान समय में बुध और राहु का प्रभाव रहेगा। वहीं कुछ लोगों को एंजल्स की तरफ से संभलकर रहने की सलाह दी जाती है जिसका पालन बेहद जरूरी है। आज का दिन कैसा रहने वाला है? आइए अंक ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ पल्लवी एके शर्मा से जानते हैं।

सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र को बहुत खास माना जाता है। इस शास्त्र के द्वारा भविष्य की जानकारी को आसानी से जाना जा सकता है। वहीं, आज के दौर में टैरो कार्ड रीडर की बातें भी काफी हद तक सही साबित हो रही हैं और लोगों के जीवन की मुश्किलों को दूर करने में कामयाब हो रही हैं,
तो चलिए अंक ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ ”पल्लवी एके शर्मा” से जानते हैं कि आज यानी 5 दिसंबर , 2024 का दिन कैसा रहने वाला है और आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना है?

एंजल्स की सलाह
अपने आपसे जुड़ें और अंदर की आवाज को सुनें।
नई संभावनाएं तलाशने के लिए अपनी अभिव्यक्ति और रचनात्मकता का उपयोग करें।
अच्छी तरह से विश्लेषण और आत्मनिरीक्षण करने और जोखिम लेने का आज अद्भुत दिन।
अपने विचारों को लिखें और उन पर विचार करें।
हाथ में लिए गए कार्यों को ईमानदारी से पूरा करें।
ध्यान करना आज काफी फायदेमंद रहेगा।
एक कार्य सूची का पालन करें और अपने आप को व्यवस्थित रखें।
भगवान की कृपा के प्रति पूर्ण समर्पण करके आगे बढ़ने के लिए स्वयं की सराहना करें।
गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा अवश्य करें।

क्या न करें?
अपनी गलत मानसिकता को बदलें।
किसी से बहुत अधिक उम्मीदें न रखें।
ज्यादा सोचने से बचें।

धार्मिक उपाय
‘श्रीं’ का जाप करें।
‘ॐ गं गणपतये नमः’ का जाप करें।
‘ॐ हं हनुमते नमः’ का जाप करें।
‘नमः’ शिवाय’ का जाप करें।
‘हनुमान चालीसा का पाठ’ करें।

गुरुवार को अवश्य करें ये उपाय
विष्णु चालीसा का पाठ करें।
श्री हरि के वैदिक मंत्रों का जाप करें और सात्विक चीजों का सेवन करें।
गरीबों को भोजन खिलाएं।
एक नियमित दिनचर्या का पालन करें।
केले के पेड़ के सामने घी का दीपक जलाएं।