Friday , December 27 2024

चुनावी समर में दिल्लीवासियों को मिलेगी कई परियोजनाओं की सौगात

दिसंबर अंत और जनवरी के पहले सप्ताह में इन परियोजनाओं को जनता को सौंप दिया जाएगा। 29 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहिणी के जापानी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

राजधानी में बिछ चुकी चुनावी बिसात के बीच दिल्लीवासियों को विकास की कई परियोजनाओं की सौगात मिलेगी। दिसंबर अंत और जनवरी के पहले सप्ताह में इन परियोजनाओं को जनता को सौंप दिया जाएगा। 29 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहिणी के जापानी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद 3 जनवरी को शाहदरा स्थित सीबीटी ग्राउंड में चुनावी रैली करेंगे। इस दौरान पूरी हुईं परियोजनाओं का शुभारंभ होगा।

केंद्र सरकार की परियोजनाओं की बात करें तो दिल्ली में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का पहला खंड पूरी तरह तैयार है। यह यमुनापार में ट्रैफिक के दबाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसका प्रधानमंत्री उद्घाटन कर सकते हैं। साथ ही, दिल्ली–मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम (आरआरटीएस) के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर स्टेशन के सेक्शन तक नमो भारत ट्रेन के परिचालन की भी सौगात मिल सकती है। इस सेक्शन पर नमो भारत ट्रेनों का ट्रायल बीते दो माह से चल रहा है। अब यह अंतिम चरण में है। ऐसे में प्रधानमंत्री में इसका शुभारंभ कर सकते हैं।

साहिबाबाद के रास्ते आनंद विहार जाएंगे मोदी
साहिबाबाद। 29 दिसंबर को न्यू अशोक नगर दिल्ली और आनंद विहार नमो भारत ट्रेन स्टेशन का उद्घाटन कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री साहिबाबाद के रास्ते दिल्ली पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व तैयारियां तेज हो गई हैं। बृहस्पतिवार को एसपीजी की टीम ने अधिकारियों के संग करीब पांच घंटे तक बैठक की। अधिकारियों ने नमो भारत ट्रेन से न्यू अशोक नगर तक के रूट का जायजा लिया।बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री पहले हिंडन एयरफोर्स उतरेंगे। इसके बाद साहिबाबाद रैपिड स्टेशन पहुंचेंगे और ट्रेन में बैठक कर आनंद विहार उतरेंगे। बैठक के बाद बाहर निकले अधिकारियों ने पीएम के कार्यक्रम को लेकर कुछ भी बोलने से इन्कार किया।

नरेला और नत्थू पुरा मेट्रो कॉरिडोर का शिलान्यास
दिल्ली मेट्रो की परियोजनाओं की बात करें तो फेज चार के तहत जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के बीच बनकर तैयार भूमिगत कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) से मेट्रो का परिचालन शुरू करने की हरी झंडी भी काफी पहले मिल चुकी है। ऐसे में इस परियोजना की सौगात भी प्रधानमंत्री दिल्ली वासियों को दे सकते हैं। इसके अलावा रिठाला से नरेला और नत्थू पूरा मेट्रो कॉरिडोर का शिलान्यास भी किया जा सकता है।

आज पंजाबी बाग फ्लाईओवर हो रहा शुरू
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी शुक्रवार को पंजाबी बाग में छह लेन वाले क्लब रोड फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगी। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने बताया कि पंजाबी बाग में ईएसआई मेट्रो स्टेशन से क्लब रोड तक बने फ्लाईओवर को ट्रायल रन के लिए खोला गया था। इस दौरान ट्रैफिक संबंधी कोई परेशानी सामने नहीं आई। फ्लाईओवर अगस्त से बनकर तैयार है। हालांकि, अभी परियोजना के बीच कई पेड़ हैं, जिन्हें काटने की वन विभाग से अनुमति नहीं मिली है।

पेड़ पर बैरिकेडिंग व चारों ओर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव स्टिकर लगाकर फ्लाईओवर का उद्घाटन किया जाएगा। डेढ़ किलाेमीटर लंबा क्लब रोड फ्लाईओवर उन दो फ्लाईओवर में से एक है जो पश्चिमी दिल्ली में पंजाबी बाग फ्लाईओवर और राजा गार्डन फ्लाईओवर के बीच इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर डेवलेपमेंट और स्ट्रीट नेटवर्क का हिस्सा हैं। कॉरिडोर के पहले खंड-मोती नगर फ्लाईओवर का उद्घाटन 13 मार्च को केजरीवाल ने किया था। फ्लाईओवर पर निर्माण कार्य सितंबर 2022 में शुरू किया गया था।