Tuesday , April 8 2025

आगरा-ग्वालियर नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, टक्कर लगते ही जलने लगा डंपर

आगरा के सैंया क्षेत्र में टक्कर लगने के बाद डंपर में आग लग गई। ड्राइवर जब तक खुद को बचा पाता, तब तक आग ने उसे चपेट में ले लिया। ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई।

आगरा-ग्वालियर हाईवे पर सैयां बिजलीघर के पास मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार डंपर ने आगे चल रहे कैंटर में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कैंटर में आग लग गई। चालक का पैर सीट में फंस गया। जब तक वो बाहर निकलता, तब तक आग ने पूरी तरह घेर लिया। चालक की डंपर के अंदर जिंदा जलकर मौत हो गई।

मृतक का नाम निशांत है, जो राजस्थान के मनिया जिला का रहने वाला था। डंपर चालक लोकेंद्र ने बताया कि निशांत को गाड़ी कम चलाना आथी थी। सिखाने के उद्देश्य से उसने ड्राइविंग सीट पर उसे बिठा दिया था। सैयां बिजलीघर के पास आगे चल रहे कैंटर ने अचानक ब्रेक मार दिए। निशांत डंपर को संभाल नहीं पाया और कैंटर से टकरा गया।

टक्कर लगते ही डंपर में आग लग गई। वो तो बच निकला, लेकिन निशांत का पैर फंस गया। वो चाहते हुए भी उसे नहीं बचा सका। तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक निशांत की जिंदा जलकर मौत हो गई।