Friday , May 30 2025

तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी

तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस ने बताया कि रविवार तड़के हवाईअड्डा प्रबंधक की आधिकारिक ईमेल आइडी पर ईमेल भेजकर यह धमकी दी गई।

हालांकि जांच के बाद यह धमकी झूठी साबित हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया, सूचना मिलते ही केरल पुलिस और सीआइएसएफ कर्मियों ने हवाईअड्डे और उसके परिसर की जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

सुरक्षा उपाय किए लागू
एहतियात के तौर पर हवाईअड्डे पर सुरक्षा उपाय लागू किए गए हैं। हवाईअड्डा प्रवक्ता ने बयान में कहा कि हवाईअड्डा प्रबंधन इस संबंध में सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहा है।

तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को यह फर्जी धमकी ऐसे समय मिली है, जब कुछ दिनों पहले हाई कोर्ट और जिला कलेक्ट्रेट सहित कई प्रमुख संस्थानों को ‘फर्जी बम धमकी’ के मैसेज मिले थे।