Tuesday , July 1 2025

अखिलेश के जन्मदिन पर पवन ने उपहार में दी 101 छात्राओं को साइकिल और स्कूल बैग, मुँह भी मीठा कराया

संवाददाता अयोध्या

अयोध्या।।  सपा नेता पूर्वमंत्री तेज नरायन पांडेय “पवन” ने अपने कृष्णापुर आवास पर सपा मुखिया अखिलेश यादव का जन्मदिन “जन्मोत्सव के साथ जनसेवा” के रूप में मनाया। इस मौके पर समाज के विभिन्न वर्ग के गरीब परिवार की 101 छात्राओं को साइकिल और बैग उपहार स्वरूप दिया। छात्राओं ने केक काटा और अखिलेश यादव के दीर्घायु होने की कामना की। साइकिल व बैग पाकर बच्चियों के खिले चेहरे।पूर्व मंत्री तेज नरायन पांडे पवन ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के मुख्यमंत्री रहते हुए लैपटॉप, कन्या विद्याधन, बेरोजगारी भत्ता बहन बेटियों दिया गया था।

1090 योजना की शुरुआत की थी। आज भाजपा की सरकार में सारी योजनाएं बंद कर दी गई। साइकिल नहीं मिल रही है। लैपटॉप नहीं मिल रहा है। कन्या विद्या धन बंद कर दिया गया, बेरोजगारी भत्ता भी बंद कर दिया गया। हम बहन बेटियों की तरक्की चाहते हैं। बेटियां हमारी पढ़े-लिखे आगे बढ़े। समाज में एक बड़ा स्थान बनाएं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष समेत नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।