Tuesday , July 15 2025

महिला से अश्लील हरकत के आरोप में दरोगा और दो सिपाही निलंबित

बरेली में एसएसपी अनुराग आर्य ने फतेहगंज पश्चिम थाना क्षेत्र में तैनात दरोगा और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया। तीनों के खिलाफ एक महिला ने शिकायत की थी।

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला से अश्लील हरकतें करना और अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतना दरोगा और दो सिपाहियों को भारी पड़ गया। महिला की शिकायत पर जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर एसएसपी ने तीनों को निलंबित कर दिया है।

गांव निवासी महिला ने शिकायत करके बताया था कि रास्ते को लेकर उसका पड़ोसी से विवाद हो गया था। इसकी जांच करने पहुंचे दरोगा सतेंद्र कुमार, सिपाही अमित कुमार और मोहित कुमार ने उसके साथ अश्लील हरकत की थी।

आरोपियों से मिलकर महिला और उसके पति के साथ गाली-गलौज की गई। शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया गया। एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले का संज्ञान लिया। जांच में आरोप सही पाए गए। इसके बाद दरोगा समेत तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।