Thursday , August 7 2025

बिहार के बिक्रम में तेज रफ्तार का कहर: स्कूल से लौट रहे छात्र को हाईवा ने कुचला

घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने विक्रम-पालीगंज SH-2 मार्ग को कुछ समय के लिए जाम कर दिया। हालांकि, सूचना मिलते ही बिक्रम थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम हटवाया।

पटना जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने एक स्कूली छात्र को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बिक्रम बाजार स्थित एचडीएफसी बैंक के पास हुआ। मृतक की पहचान मसौढ़ा तेलपा गांव निवासी और कक्षा आठवीं के छात्र अविनाश कुमार के रूप में हुई है।

प्रतिदिन की तरह अविनाश गुरुवार की सुबह साइकिल से बिक्रम बाजार स्थित एक निजी कोचिंग में पढ़ाई करने गया था। कोचिंग से लौटते समय तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने उसे पीछे से रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे छात्र को संभलने का मौका तक नहीं मिला। हादसे के बाद हाईवा ट्रक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे कुछ दूरी पर पकड़ लिया और चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने विक्रम-पालीगंज SH-2 मार्ग को कुछ समय के लिए जाम कर दिया। हालांकि, सूचना मिलते ही बिक्रम थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम हटवाया।

स्थानीय लोगों ने उठाई अतिक्रमण हटाने की मांग
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि बिक्रम बाजार की दोनों ओर अतिक्रमण फैला हुआ है, जिससे आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। उन्होंने प्रशासन पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर समय रहते अतिक्रमण हटाया गया होता, तो ऐसे हादसे से बचा जा सकता था।

थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
बिक्रम थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि एचडीएफसी बैंक के पास हाईवा की चपेट में आकर एक छात्र की मौत हुई है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अविनाश की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी मातम पसरा हुआ है।