गाजीपुर के सनबीम स्कूल में कक्षा 9 के छात्र ने 10वीं के छात्र की चाकू से हमला कर की हत्या कर दी। आरोपी समेत तीन छात्र घायल हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गाजीपुर के शहर कोतवाली इलाके के महराजगंज स्थित सनबीम स्कूल में सोमवार की सुबह 10 बजे कक्षा नौ के छात्र ने फल काटने वाले चाकू से हमला कर दसवीं के छात्र आदित्य वर्मा (15) की हत्या कर दी। चाकूबाजी में आरोपी सहित तीन छात्र घायल हो गए।
सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने वारदात स्थल से चाकू बरामद किया है। जो आरोपी छात्र पानी की बोतल में छिपाकर लाया था। पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं।
पुलिस वारदात की असली वजह तलाशने में जुटी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक, 15 अगस्त को छात्रों के दो गुटों में विवाद हुआ था, लेकिन विवाद की वजह क्या थी, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
उधर, पोस्टमार्टम में आदित्य के शरीर पर चाकू के चार घाव मिले हैं। घटना के बाद प्रबंधन ने स्कूल में छुट्टी कर दी। शाम को आदित्य के पिता की तहरीर पर दो छात्रों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। दोनों नाबालिग हैं। आरोपी छात्र के पिता निजी क्लीनिक चलाते हैं।
शौचालय से लड़खड़ाते निकला खून से लथपथ आदित्य
कोतवाली पुलिस ने स्कूल से सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक, चाकू मारे जाने के बाद खून से लथपथ आदित्य शौचालय से बाहर निकल अपनी कक्षा की ओर लड़खड़ाते हुए जाते दिख रहा है।
इस बीच एक शिक्षिका कक्षा से निकलती है और आदित्य का सिर अपनी गोद में रख लेती है। शौचालय में हुई चाकूबाजी में यूसुफपुर निवासी नमन जायसवाल (14), गाजीपुर घाट निवासी अभिनव तिवारी (15) और आरोपी छात्र घायल हुए हैं। घायल आदित्य, नमन और आरोपी छात्र को करीब 10 बजे मेडिकल कॉलेज स्थित जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने आदित्य वर्मा को मृत घोषित कर दिया।
तीसरी मंजिल पर शौचालय में हुई वारदात
यूसुफपुर कटरा निवासी सराफा व्यवसायी शिवजी वर्मा ने कोतवाली पुलिस को बताया कि उनका छोटा बेटा आदित्य वर्मा (15) सनबीम स्कूल में हाईस्कूल में पढ़ता था। स्कूल की तरफ से ही बेटे को चाकू मारे जाने की सूचना दी गई थी।
स्कूल स्टाफ की तरफ से बताया गया था कि तीसरी मंजिल पर कक्षा नौ और दस की कक्षाएं चलती हैं। सुबह करीब 9:30 बजे तीसरे पीरियड की घंटी बजने पर कुछ छात्र शौचालय गए थे। कक्षा से करीब 20 मीटर दूर शौचालय है।
शौचालय में छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई। आरोप है कि आरोपी कक्षा नौ के छात्र ने आदित्य वर्मा के सिर और सीने पर चाकू से वार कर घायल कर दिया।
पहले से ही थी तनातनी, 15 अगस्त को भी हुई थी कहासुनी
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि घायल नमन का आरोपी छात्र से किसी बात पर करीब एक सप्ताह पहले विवाद हुआ था। इस पर आदित्य और आरोपी छात्र के साथ कहासुनी हुई थी। बताया जा रहा कि 15 अगस्त को भी स्कूल के बाहर आरोपी छात्र से विवाद हुआ था।
सनबीम स्कूल में छात्रों के दो गुटों में मारपीट में एक छात्र की मौत हो गई। वारदात के समय कई छात्र मौजूद थे। उनसे बात की जा रही है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।-ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद, एएसपी सिटी