Friday , September 12 2025

बाढ़ पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा, सीएम मान ने क्षतिग्रस्त मकान की राशि बढ़ाई

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि वे अब सूबे के दुखमंत्री बनकर लोगों की सेवा करेंगे। सुना है कि दुख बांटने से कम होता है और खुशियां बांटने से बढ़ जाती हैं। आपदाग्रस्त लोगों के बीच जाकर वे अब यही काम करेंगे।

शुक्रवार को चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता के दौरान मान ने कहा कि दिवाली से पहले सभी बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा मिल जाएगा। सीएम ने एसडीआरएफ के अंतर्गत क्षतिग्रस्त मकान का मुआवजा 6800 से बढ़ा कर 40 हजार करने का भी एलान कर दिया है।

डीसी को विशेष गिरदावरी के आदेश
मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के डीसी को विशेष गिरदावरी के आदेश भी दे दिए हैं। जल्द से जल्द विशेष गिरदावरी की रिपोर्ट सरकार के पास पहुंचेगी। उसके बाद एक हफ्ते का समय लोगों का एतराज लेने के लिए भी दिया जाएगा। यह सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद संबंधित बाढ़ पीड़ितों के चेक तैयार कर आप के मंत्रियों व विधायकों के माध्यम से उन्हें वितरित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कंजूसी करने के दिन नहीं है। पंजाब को संकट झेलना आता है, पंजाब ने पूरे देश को यह बता दिया है। संकट की इस घड़ी में देश और विदेश से लोग दिल खोल कर मदद भेज रहे हैं। मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में अब तक 48 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं। यह राजनीति करने का समय नहीं है।

लापरवाही नहीं होगी सहन
सीएम के अनुसार उन्होंने अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दे दिए हैं कि आपदा राहत कार्यों में यदि कोई भी लापरवाही हुई तो उस पर रहम नहीं किया जाएगा। सभी जिलों में जेसीबी खरीद कर डीसी को उपलब्ध करवा देंगे। जिसका खेत-उसकी रेत के तहत जिस किसान को अपने खेतों से रेत निकालने के लिए जेसीबी की जरूरत होगी, वह डीसी कार्यालय में आवेदन करेगा और जेसीबी उसके खेत में पहुंच जाएगी।

मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास सारे नेता ‘ माइग्रेट टू भाजपा’ हैं। जो कल कांग्रेस में थे आज भाजपा में हैं। यही लोग आपदा के समय में भी राजनीति कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। हमारे पास एसडीआरएफ के अकाउंट में 1582 करोड़ रुपये थे, जिसमें से हम 649 करोड़ खर्च कर चुके हैं। मान ने कहा कि वे दुआ करते हैं कि प्रधानमंत्री पंजाब के लिए जो देकर गए हैं, वह टोकन मनी ही हो। हम प्रधानमंत्री से और मुआवजे की आस रखते हैं।