लखीमपुर खीरी जिले में बाढ़ का निरीक्षण करने आए प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का बयान इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। मंत्री ने शारदानगर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि जिले में बाढ़ आई ही नहीं है। इस बयान पर अब उन्हीं की पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने जमकर निशाना साधा है।
शुक्रवार को बेलरायां में आयोजित भाजपा की बैठक में अजय मिश्र टेनी ने मंत्री के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिले के सैकड़ों गांव प्रभावित हैं। सैकड़ों एकड़ जमीन सहित करीब 60 मकान नदियों में समा चुके हैं और प्रशासन लगातार राहत सामग्री बांट रहा है। इसके बावजूद मंत्री जी को बाढ़ दिखाई नहीं दे रही।
अपने संबोधन के दौरान टेनी ने कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के ‘खाद बहुत है’ वाले पुराने बयान का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार के मंत्रियों को जिम्मेदारी से बयान देना चाहिए। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि जहां मंत्री जी ने शिलान्यास किया होगा, वहां शायद बाढ़ बहुत होगी। टेनी की इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिले की राजनीति में यह मामला जोर पकड़ रहा है।