Saturday , September 13 2025

यूपी:  कुआनो जंगल में लकड़ी काटने गए युवक की हत्या

यूपी के गोंडा में खरगूपुर क्षेत्र स्थित कुआनो जंगल में शनिवार को शिवगढ़ निवासी किसान गंगासागर विश्वकर्मा (70) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। बेटे अनोखी लाल को भी बदमाशों ने घायल कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। एसपी ने बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की पांच टीमों का गठन किया है।

शिवगढ़ चौराहा निवासी मोहित कुमार ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे बड़े पिता अनोखीलाल व बाबा गंगासागर घर से करीब दो किलोमीटर दूर कुआनो जंगल की तरफ लकड़ी काटने गए थे। वहां दो बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। इसमें गंगासागर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, अनोखी लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

सूचना मिलने पर जब तक ग्रामीण पहुंचते, इससे पहले आरोपी नकाबपोश बदमाश से भाग निकले। ग्रामीणों ने एकत्र होकर हंगामा शुरू कर दिया। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि प्रकरण जानकारी में है। खुलासे के लिए पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया है।