Saturday , September 13 2025

एसबीआई ग्रीन मैराथन का आयोजन कल लखनऊ में

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित एसबीआई ग्रीन मैराथन का आयोजन कल लखनऊ में होने जा रहा है। मैराथन का शुभारंभ प्रातः 5:00 बजे 1090 चौराहा, गोमती नगर से किया जाएगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शहरवासियों में स्वच्छता, हरित पर्यावरण और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता फैलाना है।

इस वर्ष का आयोजन विशेष रहेगा क्योंकि इसमें करीब 4000 धावक भाग लेंगे। इनमें लखनऊ के जाने-माने और सम्मानित रनर्स जैसे चंदन सिंह, शाद खान, ज्ञान प्रकाश, मोहित टंडन और अमृत्य सिन्हा शामिल हैं।

प्रतियोगिता में 21 किमी टाइम्ड रन, 10 किमी टाइम्ड रन और 5 किमी नॉन-टाइम्ड रन का आयोजन होगा। सभी प्रतिभागियों को ऑर्गेनिक टी-शर्ट, फिनिशर मेडल और ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।

रेडियो मिर्ची इस मैराथन का रेडियो पार्टनर है, जबकि शेखर हॉस्पिटल मेडिकल पार्टनर है। शेखर हॉस्पिटल के निदेशक सुनील दत्त त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे बेहतरीन आयोजन से जुड़कर पूरा हिंद समूह अत्यंत उत्साहित और गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

वेलनेस लखनऊ कंपनी के निदेशक देवेश दुबे ने कहा कि लखनऊ जैसी सांस्कृतिक और खेल-प्रिय नगरी में इतने बड़े स्तर पर ग्रीन मैराथन का आयोजन करना उनके लिए गर्व की बात है।