Monday , September 15 2025

बिहार सरकार के मंत्री पर FIR करवाने पहुंच गए तेजस्वी यादव

बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार का मीडिया के साथ विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। जब भी मीडिया उनसे सवाल पूछता है, मंत्री भड़क जाते हैं। पहले सासाराम में विवाद हुआ और बीती रात दरभंगा में ऐसा विवाद हुआ कि एक यूट्यूबर की पिटाई हुई और कपड़े तक फाड़ दिए गए। इस मामले को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के रामपट्टी गांव पहुंचे और मंत्री जीवेश कुमार के साथ हुई मारपीट में जख्मी यूट्यूबर दिलीप कुमार सहनी से मुलाकात की।

यूट्यूबर दिलीप सहनी की कोई गलती नहीं थी- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कोई व्यक्ति कितने दिन कुर्सी पर बैठा रहेगा। बिहार की पुलिस कानून के अनुसार नहीं चलती, बल्कि मंत्री और सरकार के निर्देशों पर काम करती है। उन्होंने सवाल किया कि क्या 2005 से पहले पत्रकारों को गाली दी जाती थी? प्रधानमंत्री की मां होती है, तो आम आदमी की मां नहीं होती क्या? उन्होंने कहा कि इस मामले में यूट्यूबर दिलीप सहनी की कोई गलती नहीं थी, बावजूद इसके मंत्री ने उनके साथ मारपीट की।

पीड़ित यूट्यूबर को लेकर थाना पहुंचे तेजस्वी
तेजस्वी ने पीड़ित यूट्यूबर को साथ लेकर सिंहवाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई। जानकारी के अनुसार, मंत्री जीवेश कुमार बीती रात रामपट्टी गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान यूट्यूबर दिलीप कुमार सहनी ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सवाल पूछा। इस पर मंत्री भड़क गए और यूट्यूबर के साथ धक्का-मुक्की करते हुए उसकी पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान उसके चेहरे से खून बहा और कपड़े फाड़ दिए गए।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार के मंत्री जीवेश कुमार नकली दवा बेचने के मामले में राजस्थान की अदालत से दोषी करार दिए जा चुके हैं। इसके बावजूद वे अब भी मंत्री पद पर बने हुए हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरे आने के बाद ही इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। उन्होंने दरभंगा के एसएसपी से मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि सदन में मंत्री होकर गाली देना कोई नई बात नहीं है, यह सबको पता है। यहां की पुलिस कानून से नहीं, बल्कि ऊपर से मिले आदेश पर काम करती है। सत्ता के नशे में ये लोग सब कुछ भूल गए हैं। हम लोग भी सत्ता में आने वाले हैं और जनता को इसका जवाब मिलेगा।