Monday , September 15 2025

कुख्यात हिस्ट्रीशीटर शक्ति की हत्या, दो माह पहले मिली थी जेल से जमानत

गन्नौर के राजपुर गांव में एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतक शक्ति, जो करीब दो माह पहले ही जेल से जमानत पर छूटा था। उसकी देर रात बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।

मृतक पर थे कई संगीन मामले दर्ज
शक्ति एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर था, जिसके खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास जैसे कई संगीन आपराधिक केस दर्ज थे। उसका भाई पवित्र वर्तमान में नूहं जेल में बंद है। पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड का आरोप गांव के ही एक व्यक्ति पर है। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश को हत्या का कारण माना जा रहा है।

पुलिस ने शुरू की जांच
वारदात की सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। पुलिस इस हत्याकांड की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।