दक्षिण अफ्रीका ने महिला विश्व कप के 22वें मुकाबले में पाकिस्तान को 150 रनों से करारी शिकस्त देकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। वहीं, पाकिस्तान का सफर टूर्नामेंट में समाप्त हो गया है और वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। बारिश से प्रभावित मुकाबला 40 ओवर प्रति पारी का किया गया था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने लाउरा वोल्वार्ड्ट (90), सुने लूस (61) और मारिजन कप (68) की शानदार पारियों की बदौलत नौ विकेट पर 312 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
83/7 ही बना सकी पाकिस्तान की टीम
इसके बाद लगातार बारिश बाधा बनी और डीएलएस नियम के तहत पाकिस्तान को 20 ओवरों में 234 रनों का लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में टीम मात्र 83 रन पर सात विकेट खो बैठी। मारिजन कप ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और पाकिस्तान के शीर्ष क्रम के तीन महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। 10वें ओवर तक पाकिस्तान का स्कोर 35 पर चार हो चुका था, जब बारिश ने फिर खेल रोक दिया।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल के लिए जंग
मुकाबला खत्म होने के बाद दक्षिण अफ्रीका को दो अंक मिले, जिससे वह छह मैचों में 10 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड, जो 9-9 अंकों पर हैं, बुधवार को इंदौर में आमने-सामने होंगे। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह पक्की करने की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाया, जबकि भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब बचे हुए स्थान (चौथे) के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal