Wednesday , October 22 2025

‘माउंटेन मैन’: राहुल गांधी से आश्वासन के बावजूद नहीं मिला कांग्रेस का टिकट

‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के बेटे और कांग्रेस नेता भगीरथ मांझी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे। वह इस उम्मीद में थे कि कांग्रेस उन्हें टिकट देगी। कारण था कि राहुल गांधी ने खुद उनसे मुलाकात की थी। लेकिन, अब भागीरथ मांझी का टिकट कट गया है। इस मामले पर भागीरथ मांझी ने कहा कि मैं दिल्ली में चार दिन तक रुका रहा, लेकिन टिकट नहीं मिला। मैंने सारे कागज जमा किए थे। मैंने राहुल गांधी जी से टिकट मांगा था, उन्होंने कहा था कि टिकट मिलेगा। मुझे पूरा भरोसा था कि टिकट मिलेगा। सबको टिकट मिल गया, लेकिन हमें नहीं मिला। मैं दिल्ली में चार दिन तक रुका रहा, पर राहुल गांधी जी से मुलाकात भी नहीं हो पाई। यह दुखद है।

भागीरथ मांझी ने कहा कि दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय वहां के नेताओं ने बताया कि टिकट मिलेगा। शीट शेयरिंग में अगर गया जिले के बाराचट्टी सुरक्षित विधानसभा सीट आयेगी तो भागीरथ मांझी को कांग्रेस से उम्मीदवार बनाया जाएगा। इसके बाद बताया गया कि यह सीट राजद के खाते में चली गई। मैं चार दिनों तक दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में रहा। इस दौरान हर दिन आश्वाशन मिलता रहा। लेकिन, टिकट नहीं मिला। मांझी ने कहा कि राहुल गांधी से पटना में मुलाकात के दौरान टिकट की बात हुई थी। राहुल गांधी ने भी पूछा था कि चुनाव लड़ेंगे क्या? मुझे कांग्रेस की ओर से बुलाया गया था तभी मैं दिल्ली गया था। राहुल गांधी आए भी तो मीटिंग में बैठ गए। लेकिन, मुझसे मुलाकात नहीं की। मैं निराश होकर दिल्ली से वापस लौट गया। कांग्रेस के आश्वासन के बाद मैंने बाराचट्टी से चुनाव लड़ने का मन बनाया था। राहुल गांधी का अगर ध्यान होता तो टिकट मिल जाता। लेकिन, उन्होंने सही नहीं किया। हमलोगों को ठगने का काम किया।

मांझी के दामाद बोले- मांझी समाज को ठगने का काम करते हैं

इधर, भागीरथ मांझी के दामाद ने मिथुन मांझी ने मंगलवार को कहा कि सारे राजनीतिक दल और राजनीति पार्टी के नेताओं को चुनाव के समय महादलित की याद आती है। धरना प्रदर्शन सभा से लेकर राजनीतिक दलों का झोला से लेकर झंडा तक महादलित परिवार के लोग ढोते हैं। वह मांझी समाज को ठगने का काम करते हैं। भाकपा माले में भी किसी महादलित को टिकट नहीं मिला है। जब भाकपा माले द्वारा घेराव करने की बात आती है तो मांझी समाज के लोग ही रहते हैं। मांझी समाज को सब लोग झोला थमाकर और बनडमरू बनाकर रखते हैं। चुनाव की रैली में भी मांझी समाज का उपयोग करेंगे। सभा में जाने के लिए राजनीतिक पार्टी के लोग बस भेजते हैं। लालच मिलता है। सिर्फ वोट का इस्तेमाल करते हैं। कहा कि अगर विधानसभा टिकट नहीं मिला तो राहुल गांधी से आग्रह किया है कि एमएलसी ही बनाकर दशरथ मांझी को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। जदयू की सदस्यता पूर्व से है।

छह जून को भागीरथ मांझी के घर गए थे राहुल गांधी

बता दें कि छह जून 2025 को कांग्रेस में नंबर एक की हैसियत वाले राहुल गांधी ने माउंटेन मैन दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। उन्हें पक्का मकान देने का भी दावा किया गया। इसके बाद ही चर्चा उठी कि भागीरथ मांझी को कांग्रेस चुनावी मैदान में उतार सकती है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। माउंटेन मैन के पुत्र भागीरथ मांझी ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में सभी लोगों ने आशा दिलाया कि टिकट मिलेगा। अब सीट का बंटवारा हो गया। टिकट नहीं मिला।