Thursday , October 23 2025

दिल्ली: यूथ फेस्टिवल की तारीख में हो सकता है बदलाव

जिले में युवाओं की प्रतिभा को मंच देने वाले यूथ फेस्टिवल का इंतजार अब खत्म होने को है। फरीदाबाद-झज्जर जोन के लिए तीन से पांच नवंबर तक की तारीख तय की गई है, लेकिन इसमें बदलाव हो सकता है। कुछ महाविद्यालयों के प्राचार्या तारीख आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

यूथ फेस्टिवल को लेकर कई कॉलेजों में तैयारियां शुरू हो गई हैं और छात्र-छात्राओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन को लेकर जल्द ही औपचारिक घोषणा की जा सकती है। यूथ फेस्टिवल हर साल जिले के युवाओं के लिए सांस्कृतिक, साहित्यिक और कलात्मक प्रतिभा दिखाने का बड़ा मौका होता है। इस बार भी कॉलेजों में रिहर्सल, नाट्य प्रस्तुति, नृत्य, गायन और भाषण जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारियां जोरों पर हैं।

फिलहाल तीन नवंबर की तारीख तय की गई है। मगर कई कॉलेजों के प्राचार्यों का कहना है कि यूथ फेस्टिवल को लेकर पूरी तैयारी नहीं हुई है। छात्रों को तैयारी करने के लिए और समय की आवश्यकता है। प्राचार्यों की मांग है कि तारीख को आगे बढ़ाया जाए, जिससे सभी को तैयारी करने के लिए अधिक समय मिल सके।

एमडीयू ने कॉलेजों को दो जोन में बांटा

एमडीयू ने कॉलेजों को दो जोन – फरीदाबाद-झज्जर और सोनीपत-रोहतक जोन में विभाजित किया है। पहले इन दोनों जोन में जोनल यूथ फेस्टिवल आयोजित होंगे, जिसके बाद इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा।