कलोई गांव में पिता और भाई की हत्या के आरोपी अशोक को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में फिलहाल सामने आया है कि 6 अगस्त को अशोक का उसके भाई संजय और पिता खदान के साथ विवाद हुआ था। विवाद में अशोक और संजय के बीच मारपीट भी हुई थी। इस दौरान अशोक का भी दांत टूट गया था जबकि अशोक ने पुलिस में सामने कबूल किया है कि लाठी, डंडों से मारकर उसने हत्या की है। हत्या करने के बाद आरोपी ने पिता और भाई के शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। इसके बाद जमीन कों बहा दिया।
डाक कर्मी पहुंचा पेंशन को लेकर तो बताया हादसा
इस मामले में शक तक गहरा हुआ, जब डाक विभाग का कर्मी खजान के घर पहुंचा और खजान द्वारा दो माह की पेंशन नहीं लेने की बात कही। अशोक ने कर्मी को कहा था कि उसके पिता खजान की सड़क हादसे में मौत हो गई और उसकी पेंशन बंद कर दो। इससे शक और गहरा हो गया।
खरीदी गई जमीन बनी हत्या का कारण
परिवार में लंबे समय से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। पुस्तेनी जमीन तीनों भाइयों के नाम हो चुकी थी, लेकिन जिस मकान में सभी रहा रहे थे, वह जमनी खजान के नाम थी। आरोपी को आशंका थी कि पिता अपनी जमीन छोटे बेटे संजय के नाम कर देंगे। इसी आशंका और लालच ने उसे इतना बेरहम बना दिया कि उसने अपने ही पिता और भाई को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
फोरेंसिक और पुन: जांच होगी
डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। चूँकि शवों का अंतिम संस्कार पहले ही हो चुका था, इसलिए पुलिस अब वैज्ञानिक तरीकों, घटनास्थल निरीक्षण, मोबाइल लोकेशन, कॉल रिकॉर्ड और अन्य साक्ष्यों के आधार पर केस को मजबूत करने में जुटी है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal