पटना में छठ को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। पूरा पटना भक्तिमय माहौल में डूब चुका है। हर गली में छठी मैय्या की गीतों की धुन गूंज रही है। श्रद्धालु सुबह से ही छठ का महाप्रसाद बनाने में जुट गए। पटना की सड़कों को धोया जा रहा है। पटना सिटी से लेकर दानापुर तक 109 छठ घाट बनाए गए हैं। इनमें मुख्य रूप से कलेक्ट्रेट घाट, महेंद्रु घाट, दीघा घाट, जेपी सेतु घाट, दीघा पाटलिपुल घाट, मीनार घाट और गाय घाट पर काफी भीड़ उमड़ने वाली है। पटना में दानापुर से दीदारगंज तक 30 किमी हिस्से में गंगा घाटों पर 25 लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान सूर्य नारायण को अर्घ्य देंगे। इसकी तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है। घाटों पर महिला व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम, सुरक्षा को लेकर वाच टावर, शौचालय, पीने के पानी, मेडिकल कैंप, भीड़ नियंत्रण के लिए जगह-जगह माइक, नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की गई है। पार्किंग से गंगा घाटों की दूरी 200 से 500 मीटर है।
पटना डीएम ने की यह अपील
पटना के जिलाधिकारी त्याग राजन और वरीय आरक्षी अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा लगातार छठ घाटों पर भ्रमण करके सभी स्थिति का जायजा ले रहे हैं। पटना डीएम ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी हाल में छह खतरनाक घाटों (राजापुर पुल घाट, बांस घाट, पहलवान घाट, कंटाही घाट, बुद्धा घाट, नया पंचमुखी चौराहा) पर नहीं जाएं। अधिक गहराई में जाने से बचें। खतरे के निशान को पर नहीं करें। अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal