कानपुर में देश की एकता और अखंडता के प्रतीक भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर गुरुवार को भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में ग्रीनपार्क स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य देश की एकता और अखंडता के प्रति संकल्प लेना और युवाओं को प्रेरित करना था।
इस दौड़ में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ बच्चों और युवाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आज राष्ट्र पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150 वीं जन्मशती है। उसी क्रम में ग्रीन पार्क स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी हुआ है, जिसमें हमारे ऑफिसर्स ने और बच्चों ने युवाओं ने भाग लिया है।
हमें इंडिया के रूप में खड़ा किया
उन्होंने सरदार पटेल के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने हम लोगों को जोड़ा है और जो छोटे-छोटे टुकड़ों में राज्यों में, प्रिंसली स्टेट्स में बटे हुए थे, उनको जोड़कर हमें इंडिया के रूप में आज खड़ा किया है। यह आयोजन उनको नमन करने के लिए है। यह कार्यक्रम पूरा सप्ताह चलेगा। इसमें जनपद के विभिन्न स्थानों पर विकास खंडों में और नगर निकाय में कार्यक्रम चलते रहेंगे।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal