मिस यूनिवर्स और अदाकारा सुष्मिता सेन अक्सर ही अपने प्रोजेक्ट्स और पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस ने भले अपने फिल्मी करियर में कम फिल्में की हैं, लेकिन जितना भी काम किया है, वह हमेशा पसंद किया गया है। आज यह खूबसूरत अभिनेत्री अपना 47वां जन्मदिन मना रही है। एक्ट्रेस कुछ ही वर्षों में 50 की उम्र के पड़ाव को पार करने वाली हैं, लेकिन तब भी वह सुंदरता के मामले में किसी 20-30 साल की लड़की को भी मात देती हैं। उनकी अदायगी के साथ ही खूबसूरती के भी लाखों दीवाने हैं।
सुष्मिता सेन ने अपने इस खास दिन पर सोशल मीडिया पर एक सेल्फी शेयर की है। इसमें वह ब्लू कलर के आउटफिट्स में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने चश्मा लगा रखा है, जो उनके लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना रहा है। ऊपर से चेहरे पर सूरज की रोशनी सुंदरता में चार चांद लगा रही है। इस तस्वीर को सुष्मिता ने दिलचस्प कैप्शन के साथ शेयर किया है। एक्ट्रेस ने लिखा, ’47 फाइनली! यह एक ऐसा नंबर है, जिसने पिछले 13 वर्षों से मेरा पीछा किया है। एक अविश्वसनीय वर्ष दस्तक देने वाला है। मैं काफी लंबे वक्त से यह बात जानती हूं। इसके आगे की जानकारी देते हुए मैं बेहद रोमांचित महसूस कर रही हूं।’
बेटी रेने ने लिखा प्यारा पोस्ट
सुष्मिता सेन को बी टाउन के गलियारों से कई सारे लोग बधाई दे रहे हैं। इन सबके बीच उनकी बेटी रेने सेन ने भी उन्हें विश किया है। उन्होंने अपनी मां की एक तस्वीर शेयर की और लिखा ‘हैप्पी बर्थ डे मां।’
रयूमर्ड एक्स बॉयफ्रेंड ने भी किया विश
सुष्मिता को उनके एक्स बॉयफ्रेंड कहे जाने वाले रोहमन शॉल ने भी विश किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहमन और सुष्मिता ने करीब दो साल तक एक दूसरे को डेट किया है। दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी थी, लेकिन पिछले साल दोनों अलग हो गए। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपने रिलेशन की अपडेट जानकारी दी थी। अब सुष्मिता के 47वें जन्मदिन पर रोहमन ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी है। रोहमन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुष्मिता सेन का एक ब्लैक एंड व्हाइट कलर का फोटो शेयर किया और रेड हार्ट देते हुए लिखा 47।