Saturday , November 23 2024

यूपी के इन शहरों की हवा में हो रहा सुधार, वायु गुणवत्‍ता सूचकांक कल की अपेक्षा से बेहतर

यूपी के विभिन्‍न शहरों की हवा में सुधार हो रहा है। मंगलवार की सुबह गोरखपुर से गाजियाबाद तक शहरों का वायु गुणवत्‍ता सूचकांक (एक्‍यूआई) कल की अपेक्षा बेहतर स्थिति में पाया गया। हालांकि राजधानी लखनऊ के छह सेंटरों में से कहीं की भी हवा अच्‍छी स्थिति में नहीं पाई गई। 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मंगलवार सुबह आठ बजे लखनऊ के बीआर अम्‍बेडकर विश्‍वविद्यालय क्षेत्र में एक्‍यूआई 174, सेंट्रल स्‍कूल क्षेत्र में 153, गोमतीनगर क्षेत्र में 112, कुकरैल क्षेत्र में 129, लालबाग क्षेत्र में 174 और तालकटोरा क्षेत्र 238 दर्ज किया गया है। यूपी के प्रमुख शहरों में गाजियाबाद के वसुंधरा में 250, बरेली के राजेन्‍द्रनगर क्षेत्र में 216, मेरठ के गंगानगर क्षेत्र में 228, नोएडा के सेक्‍टर 116 में 224, प्रयागराज के नगर निगम क्षेत्र में 137, वाराणसी के मलदहिया क्षेत्र में 130, कानपुर के नेहरू नगर क्षेत्र में 233, गोरखपुर के एमएमएमयूटी क्षेत्र में 117 एक्‍यूआई दर्ज किया गया है। 

मंगलवार की सुबह आठ बजे यूपी के विभिन्‍न जिलों में दर्ज एक्‍यूआई 

शहरस्थानAQIहवा कैसी है
आगरामनोहरपुर70ठीक है
 रोहता129अच्छी नहीं है
 संजय पैलेस119अच्छी नहीं है
 आवास विकास कॉलोनी147अच्छी नहीं है
 शाहजहां गार्डेन146अच्छी नहीं है
 शास्त्रीपुरम73ठीक है
बागपतकलेक्टर ऑफिसडाटा नहीं है 
 सरदार पटेल इंटर कॉलेज252खराब है
बरेलीसिविल लाइंस115अच्छी नहीं है
 राजेंद्र नगर216अच्छी नहीं है
बुलंदशहरयमुनापुरम212खराब है
फिरोजाबादनगला भाऊ78ठीक है
 विभब नगर90ठीक है
गाजियाबादइंदिरापुरम161अच्‍छी नहीं है
 लोनी231खराब है
 संजय नगर197अच्‍छी नहीं है
 वसुंधरा250खराब है
गोरखपुरमदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय117अच्‍छी नहीं है
ग्रेटर नोएडानॉलेज पार्क 3236खराब है
 नॉलेज पार्क 5243खराब है
हापुड़आनंद विहार119अच्छी नहीं है
झांसीशिवाजी नगर194अच्छी नहीं है
कानपुरकिदवई नगर185अच्‍छी नहीं है
 आईआईटीडाटा नहीं है  
 कल्याणपुर175अच्छी नहीं है
 नेहरू नगर238खराब है
खुर्जाकालिंदी कुंज144अच्छी नहीं है
लखनऊआंबेडकर यूनिवर्सिटी174अच्छी नहीं है
 सेंट्रल स्कूल153अच्‍छी नहीं है
 गोमती नगर112अच्छी नहीं है
 कुकरैल129अच्छी नहीं है
 लालबाग174अच्छी नहीं है
 तालकटोरा238खराब है
मेरठगंगा नगर228खराब है
 जय भीम नगर222खराब है
 पल्लवपुरम193अच्‍छी नहीं है
मुरादाबादबुद्धि विहार113अच्छी नहीं है
 इको हर्बल पार्क220अच्छी नहीं है
 रोजगार कार्यालय132अच्छी नहीं है
 जिगर कॉलोनी123ठीक है
 कांशीराम नगर117अच्छी नहीं है
 लाजपत नगरडाटा नहीं है 
 ट्रांसपोर्ट नगर125अच्छी नहीं है
मुजफ्फरनगरनई मंडी196अच्‍छी नहीं है
नोएडासेक्टर 125162अच्छी नहीं है
 सेक्टर 62170खराब है
 सेक्टर 1205खराब है
 सेक्टर 116224खराब है
प्रयागराजझूंसी108अच्छी नहीं है
 मोतीलाल नेहरू एनआईटी130अच्छी नहीं है
 नगर निगम137अच्छी नहीं है
वाराणसीअर्दली बाजार86ठीक है
 भेलपुरडाटा नहीं है 
 बीएचयू91ठीक है
 मलदहिया130अच्छी नहीं है
वृंदावनओमेक्स इटर्निटी113ठीक है
नोट- AQI केकिस रेंज का आपके लिए क्या मतलब हैनीचे का टेबलचेक कर लें
AQI का रेंजहवा का हालस्वास्थ्य पर संभावित असर 
0-50अच्छी हैबहुत कम असर
51-100ठीक हैसंवेदनशील लोगों को सांस की हल्की दिक्कत
101-200अच्छी नहीं हैफेफड़ा, दिल और अस्थमा मरीजों को सांस में दिक्कत
201-300खराब हैलंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर किसी को भी सांस में दिक्कत
301-400बहुत खराब हैलंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर सांस की बीमारी का खतरा
401-500खतरनाक हैस्वस्थ आदमी पर भी असर, पहले से बीमार हैं तो ज्यादा खतरा