बेतिया. बड़ी खबर बिहार के बेतिया अनुमंडल क्षेत्र से है, जहां सेना के एक जवान ने अपनी पत्नी समेत 3 महिलाओं को गोली मार दी. गोली उसकी पत्नी के अलावा पड़ोस की एक महिला और एक 15 वर्ष की लड़की को लगी है. सभी घायलों को इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत गांव की है.
बताया जा रहा है कि नशे में धुत जवान अपनी पत्नी अनिता के साथ मारपीट कर रहा था, जिसके बाद वह भागकर घर से बाहर निकल गई थीं. वह गांव की महिलाओं के बीच जाकर छिप गईं. इसके बाद गुस्से में आर्मी जवान ने घर के अंदर से अपनी लाइसेंसी दो नाली बंदूक निकाली और महिलाओं पर गोली चला दी. फायरिंग की इस घटना में गांव की महिलाओं के साथ-साथ उसकी पत्नी को भी गोली लग गई. इस फायरिंग में पत्नी के अलावा गांव की एक महिला पालमती देवी को भी गोली लग गई. गांव की एक लड़की काजल भी गोली का शिकार हो गई.
आर्मी जवान की पत्नी और गांव की महिला को एक-एक जगह गोली लगी है, जबकि काजल के दोनों पैर में गोली लगी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. आरोपी जवान नरेश साह की पत्नी ने बताया कि आरोपी बराबर उनके साथ मारपीट करता है और रविवार को भी शराब के नशे में धुत होकर उनके साथ मारपीट कर रहा था. इसके बाद यह घटना घटी. बता दें कि आरोपी जवान नरेश साह दिल्ली में पोस्टेड है और छुट्टी में घर आय हुआ है. मुफस्सिल थाना ने जहां आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं जवान की लाइसेंसी बंदूक भी जब्त कर ली गई है.
बेतिया के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया है कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया गया, साथ ही लाइसेंसी हथियार भी जब्त कर लिया गया. जवान का मेडिकल कराया गया है, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
i