Friday , April 11 2025

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आज औपचारिक रूप से संभाला अपना पदभार, दूसरी बार बनें मुख्यमंत्री

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल  ने आज औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। बता दें कि एक दिन पहले सोमवार को भूपेंद्र पटेल ने लगातार दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे थे।

भाजपा ने गुजरात चुनाव में दर्ज की शानदार जीत

दरअसल, भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव में 182 सीटों में से 156 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की है। जबकि कांग्रेस को सिर्फ 17 सीटों पर ही जीत मिल पाई। वहीं, आम आदमी पार्टी ने पांच विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 99 सीटों पर जीत मिली थी।