Wednesday , December 27 2023

Rahul Gandhi will bow before Mata Vaishno Devi today

नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को माता वैष्णो देवीके दर्शन करेंगे. राहुल वहां शाम के समय होने वाली विशेष आरती में भी भाग लेंगे. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी है. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी गुरुवार को दोपहर में जम्मू पहुंचेंगे. वहां से राहुल कटरा जाएंगे और कटरा से वह पैदल चल कर वैष्णो देवी मंदिर जाएंगे. उन्होंने कहा कि वह शाम के समय वैष्णो देवी मंदिर में होने वाली विशेष आरती में भाग लेंगे और फिर वहीं बने ‘भवन’ में रात्रि विश्राम करेंगे.

इस बारे में पूछे जाने पर जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने बताया कि राहुल गांधी का गुरुवार को कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है और वह माता वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि वैष्णो देवी से लौटने के बाद वह शुक्रवार को जम्मू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले ही श्रीनगर का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने शक्तिपीठ क्षीर भवानी मंदिर में दर्शन किए थे. राज्य में 2 साल पहले अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधान और 35ए रद्द होने के बाद यह राहुल का दूसरा जम्मू-कश्मीर दौरा है. इससे पहले राहुल 9-10 अगस्त को आए थे. इस दौरान कुछ राजनीतिक कार्यक्रमों में भी राहुल ने हिस्सा लिया था.

मीर ने कहा- ‘हम पिछले तीन साल से राहुल गांधी से कह रहे हैं. वह भी आना चाहते थे, लेकिन राजनीतिक स्थिति ऐसी थी कि वह नहीं आ सके. अब जबकि स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है तो उन्होंने पिछले महीने श्रीनगर का दौरा किया और 9, 10 सितंबर को जम्मू का दौरा करेंगे. सबसे पहले वह माता वैष्णो देवी को नमन करेंगे.’

उन्होंने कहा कि ‘कई नेता मंदिर जाते हैं, लेकिन वे हेलिकॉप्टर और घोड़ों का उपयोग करते हैं. राहुल गांधी ने अपना मन बना लिया है कि वह कटरा से मंदिर तक पैदल चलेंगे, पूजा करेंगे और आरती में भाग लेंगे. अगले दिन वह फिर से पैदल नीचे आएंगे. उनकी माता वौष्णो देवी में विशेष आस्था है, इसलिए हमने उनकी यात्रा के पहले दिन कोई राजनीतिक कार्यक्रम निर्धारित नहीं किया है.’ मीर ने कहा, ‘हमने कांग्रेस के किसी कार्यकर्ता को कटरा से जम्मू जाते समय राहुल गांधी के स्वागत के लिए छोटे कार्यक्रम आयोजित करने से नहीं रोका है. जम्मू में पार्टी के कार्यक्रम के बाद गांधी कुछ स्थानीय पार्टी नेताओं के साथ भी बातचीत करेंगे.’

मीर ने आगे बताया कि जम्मू के इस छोटे से दौरे के बाद राहुल गांधी लद्दाख जाने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘स्थिति बेहतर होने के बाद उन्होंने सभी जिलों का दौरा करने और लोगों की समस्याओं को जमीन पर उतारने की कोशिश करने की भी योजना बनाई है.’