लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा कि प्रदेश में युवा शक्ति भाजपा सरकार की नीतियों से बेहद नाराज है। अखिलेश यादव ने बुधवार को युवा घेरा कार्यक्रम चलाया। इसी को लेकर अखिलेश यादव ने यूपी में मौजूदा व बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट करके कहा कि, युवा घेरा कार्यक्रम की अपार सफलता ने दिखा दिया है कि प्रदेश में युवा शक्ति भाजपा सरकार की नीतियों से कितनी आक्रोशित है। प्रदेश का युवा सत्ता के बदलाव के लिए एकजुट हो चुका है।
आपको बता दे कि समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी सरकार की नीतियों के खिलाफ राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के सभी जिलों में समाजवादी युवा घेरा कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें युवाओं के लिए घटते रोजगार के अवसर, बढ़ती बेरोजगारी, महंगी शिक्षा, छात्र संघों के चुनावों पर रोक, ऑनलाइन शिक्षा की दिक्कतें, छात्रों पर फर्जी आपराधिक मुकदमों के साथ बदहाल कानून व्यवस्था पर चिंता जताई है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal