Wednesday , December 27 2023

वीआरएस लेने वाले पूर्व IAS अरविंद कुमार शर्मा बीजेपी में हुए शामिल

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे करीबी और गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस अरविंद कुमार शर्मा आज गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। यूपी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अरविंद कुमार शर्मा को सदस्यता ग्रहण कराई है। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर, गोविंद शुक्ला, कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान भी मौजूद रहे। पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी में ज्वाइन करने पर खुश हूं।

दो पूर्व में अपने पद से वीआरएस लेने वाले 1988 बैच के आईएएस अरविंद कुमार शर्मा बीजेपी में शामिल हो गए है। अरविंद कुमार शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी और खासे माने जाते है। आपको बता दें कि अरविंद शर्मा मूल रूप से यूपी के मऊ जिले के रहने वाले हैं। इन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात और पीएमओ में काम किया है। उन्होंने अपना कार्यकाल खत्म होने के दो साल पहले ही अपने पद आईएएस की सेवा से वीआरएस ले लिया है।

बीजेपी में शामिल होने के बाद अरविंद शर्मा ने कहा, ‘बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने की खुशी है। हमारे देश में बहुत सारे राजनीतिक दल हैं, लेकिन भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं पिछड़े जिले और गांव का हूं। मुझ जैसे साधारण व्यक्ति को जिसकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है उसे भाजपा ही इतना बड़ा मुकाम दे सकती है। मैं प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करता हूं और उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।