Friday , November 8 2024

कूड़े के लिए आपस में भिड़ीं दो हरियाणवी औरतें फिर यूं हुआ घमासान

कहते हैं कि हरियाणवी लहजे में बात कर पाना सबके बस की बात नहीं होती. हरियाणवी टोन कुछ ऐसा होता है कि सिर्फ उस राज्य के निवासी लोग ही मजे से बात कर पाते है. उन्हें सुनने वालों को कुछ ऐसा एहसास होता है मानो वो सामने वाले को डांट रहे हैं. हालांकि, इस हरियाणवी लहजे को लोग बेहद पसंद करते हैं. हरियाणवी टोन वाली कई ऐसी बॉलीवुड फिल्में बनी हैं, जिन्हें देखने के बाद लोग भी उनके जैसे ही नकल करने लग जाते हैं.

बॉलीवुड फिल्म ‘तनु वेड्स मनु 2’में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हरियाणवी टोन में अपना दूसरा किरदार निभाया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. बता दें कि यूट्यूब पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो हरियाणवी औरतें आपस में भिड़ पड़ी. दोनों ही औरतें घर के बाहर रखे गए कूड़े को लेकर आपस में भिड़ गई. यूट्यूब पर इस वीडियो लोगों ने खूब पसंद किया गया.

बताते चले कि यूट्यूब पर इस वीडियो को के कैप्शन के साथ शेयर किया गया है. इसमें सिर्फ यह दिखलाया गया है कि जब हरियाणवी लोग आपस में भिड़ते हैं तो क्या हाल होता है. भले ही यह वीडियो एक्टर्स द्वारा शूट किया गया हो, लेकिन असल जिंदगी में कुछ ऐसा ही हरियाणा राज्य में देखने को मिलता है. यह वीडियो हरियाणवी लोगों की एक झलक है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. 15 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को देखा है.

बता दें कि इस वीडियो को राखी लोहचाब व्लॉग्स नाम के चैनल पर अपलोड किया गया. इस वीडियो में हरियाणवी अंदाज दिखाने वाली खुद राखी लोहचाब हैं. लोग इस हरियाणवी छोरी को खूब पसंद करते हैं.