पौड़ी:जनपद में प्राथमिक प्रधानाध्यापक एवं जूनियर सहायक अध्यापकों की जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो गई है। प्राथमिक प्रधानाध्यापक एवं जूनियर सहायक अध्यापक की संयुक्त वरिष्ठता सूची के आधार पर कुल 41 शिक्षक/शिक्षिकाओं को जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नत किया गया है।
सभी पदोन्नत शिक्षकों को कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत शासन/जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आदेश निर्गत होने के 15 दिन के अंतर्गत पदोन्नत विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने की सूचना उपलब्ध करानी होगी। पदोन्नति पर कार्यभार ग्रहण न करने की दशा में समय वृद्धि प्रदान नहीं की जाएगी। तथा आगामी 3 वर्षों तक पदोन्नति पर विचार नहीं किया जाएगा।पदोन्नति सूची जारी होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुई जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष कुंवर सिंह रावत, जिला मंत्री मुकेश काला, कोट ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश पवार, पौड़ी ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत, पाबौ ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन चौहान, खिर्सू ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रमोहन बिष्ट ने सभी पदोन्नत शिक्षक-शिक्षिकाओं को हार्दिक बधाई दी तथा जिला शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह रावत का हार्दिक आभार व्यक्त किया। संगठन द्वारा पटल कर्मियों रघुवीर भंडारी, मनोहर सिंह, मुकेश कुमार का विशेष आभार व्यक्त किया गया।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal