रायबरेली. उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने एक दूसरे पर बयानबाजियों के तीर छोड़ने शुरू कर दिए हैं. पहले समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी को अपना पार्टी चिन्ह बदलकर बुल्डोजर रख लेना चाहिए. अब इसी क्रम में राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जवाब देते हुए कहा कि अखिलेश को दृष्टि दोष हो गया है. उनको अपने पार्टी का चुनाव चिन्ह बदलकर एके-47 रख लेना चाहिए. इसके साथ ही मौयऱ् ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं है. कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वे 2019 में भी यहां आई थीं, दौरे भी किए थे लेकिन उसका परिणाम सभी के सामने है.
गौरतलब है कि केशव प्रसाद मौर्य रायबरेली में विकास परियोजनाओं के शिलान्यास के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने दो सौ करोड़ से भी ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार लगातार लोगों के लिए काम कर रही है और यूपी विकास के मामले में देश में नंबर वन चल रहा है.
केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर विधानसभा चुनावों में तीन सौ से ज्यादा सीटें बीजेपी के खाते में आने का दावा किया. उन्होंने कहा कि रायबरेली की सभी 6 सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज करेगी. साथ ही प्रदेश में 300 से ज्यादा सीटें जीत कर सरकार भी बनाएगी. वहीं अखबारों में प्रदेश सरकार की ओर से दिए गए विज्ञापनों पर हो रहे विवाद को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने दो टूक जवाब दिया. उन्होंने इसे सीधे तौर पर सूचना विभाग की लापरवाही बताते हुए बात को खत्म कर दिया.
इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 165 करोड़ की लागत से गंगा नदी पर ऊंचाहार और खागा के एक पुल जबकि दूसरा किठौरा और रालपुर के बीच बनने वाले दूसरे पुल का शिलान्यास किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि नसीराबाद क्षेत्र में स्थित सई नदी पर भी एक पुल का जल्द ही निर्माण किया जाएगा.
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal