Friday , January 5 2024

तालिबान के दो शीर्ष नेता हुए ‘गुम’,

काबुल. अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने के बाद अब तालिबान की अंतरिम सरकार बन चुकी है. प्रधानमंत्री समेत अन्य पदों पर नियुक्तियां भी हो गई हैं. लेकिन दो सीनियर तालिबानी नेताओं की ‘गुमशुदगी’ को लेकर कयासबाजियों का दौर तेज हो गया है. दरअसल तालिबान के सुप्रीम लीडर हैबतुल्ला अखुंदजादा और वर्तमान सरकार में डिप्टी पीएम मुल्ला अब्दुल गनी बरादर सार्वजिक रूप से नहीं दिखाई दिए हैं.

काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही सुप्रीम लीडर हैबतुल्ला अखुंदजादा आज तक नहीं दिखा है. हालांकि नई सरकार की घोषणा के बाद अखुंदजादा की तरफ से एक सार्वजनिक बयान जारी किया गया था. तालिबान की तरफ से यह भी कहा जाता रहा है कि अखुंदजादा जल्द ही सार्वजनिक मौजूदगी दर्ज कराएगा. लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. तालिबान के प्रवक्‍ता जबीहुल्‍ला मुजाहिद ने एक प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी थी. बता दें किअखुंदजादा आज तक कभी भी सार्वजनिक रूप से लोगों के सामने नहीं आया है और उसकी अबतक एकमात्र तस्वीर ही उपलब्ध है.
इसके अलावा तालिबान सरकार में डिप्टी पीएम मुल्ला गनी बरादर के बारे में भी अफवाहें हैं कि वो या तो मारा जा चुका है या फिर बुरी तरह जख्मी है. दरअसल कुछ दिनों पहले बरादर और हक्कानी गुट के बीच खूनी झड़प की खबरें सामने आई थीं. कहा गया कि ये झड़प पंजशीर मुद्दे से निपटने को लेकर भिन्न विचारों के कारण हुई. हालांकि तालिबान ने ऐसी खबरों को सिरे से खारिज किया. वहीं मुल्ला बरादर ने भी ऑडियो मैसेज देकर खुद को फिट बताया है

मुल्ला अब्दुल गनी बरादर के ऑडियो मैसेज को तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने सोमवार को ट्विटर पर जारी किया था. मैसेज में मुल्ला बरादर ने कहा कि वह जिंदा है और बिल्कुल ठीक है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बरादर का सार्वजनिक रूप से दिखाई न देना और फिर वीडियो के बजाए ऑडियो संदेश जारी करना, संदेह पैदा करता है.
तालिबान प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने बरादर के फिट होने की बात कही है. शाहीन से पूछा गया-मुल्ला बरादर की हत्या के बारे में बहुत सारी अफवाहें हैं. प्रतिष्ठित चैनलों की ओर से वीडियो और स्क्रीनशॉट पोस्ट किए जा रहे हैं. उस पर आपका क्या विचार है? इस पर शाहीन ने कहा- वे अफवाहें हैं, मैंने उनसे संपर्क किया है और वह यात्रा पर हैं. बरादर ठीक हैं और मैं इन सभी अफवाहों का स्पष्ट रूप से खंडन करता हूं.