Saturday , August 24 2024

शेयर बाजार में बेहतर रिटर्न के लिए किसी क्वालिटी स्टॉक की तलाश में हैं, तो आप इस शेयर पर रखें नजर ..

अगर आप शेयर बाजार में बेहतर रिटर्न के लिए किसी क्वालिटी स्टॉक की तलाश में हैं, तो आप फेडरल बैंक के शेयर पर नजर रख सकते हैं। शानदार तिमाही नतीजों के बाद प्राइवेट सेक्टर के इस बैंकिंग स्टॉक पर मार्केट एक्सपर्ट बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। दरअसल, बैंक को दिसंबर तिमाही में 54% का बंपर मुनाफा हुआ है। दिसंबर 2022 (Q3FY23) को समाप्त तीसरी तिमाही में फेडरल बैंक को ₹804 करोड़ का फायदा हुआ है। बैंक ने एक साल पहले इसी तिमाही में ₹522 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया था। फेडरल बैंक के शेयर आज शुरुआती कारोबार में 1% चढ़कर 141.70 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।

क्या है तिमाही आंकड़ें?
प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक का दिसंबर 2022 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में का मुनाफा 54 प्रतिशत बढ़कर 804 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की दिसंबर तिमाही में 522 करोड़ रुपये का नेट प्राॅफिट कमाया था। फेडरल बैंक ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा कि दिसंबर तिमाही के दौरान उसकी कुल आय भी बढ़कर 4,967 करोड़ रुपये हो गई। यह एक साल पहले समान तिमाही में यह 3,927 करोड़ रुपये थी।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट? 
ब्रोकरेज हाउस ने ‘BUY’ रेटिंग को रिपीट किया है। फेडरल बैंक एक टाॅप मिड-कैप शेयर है। ब्रोकरेज का मानना है कि फेडरल पिछले पांच सालों में 0.9% के औसत आरओए बनाम FY25E के माध्यम से 1.4% का हाई आरओए दे सकता है। एडलवाइस को उम्मीद है कि बैंक FY22–25E पर 28% का मजबूत EPS CAGR देगा। बैंक स्टॉक पर ब्रोकरेज का टारगेट प्राइस को रिवाइज कर ₹180 प्रति शेयर कर दिया गया है। पहले यह ₹160 था। 

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने कहा, हम वित्त वर्ष 23-25E के लिए क्रमशः 2% -5% की कमाई के अनुमान को संशोधित करते हैं। साथ ही फेडरल बैंक के शेयर टारगेट को 160 रुपये से बढ़कर ₹170 कर दिया गया है और इसे खरीदने की सलाह दी गई।