Thursday , November 21 2024

मध्य प्रदेश और गुजरात राज्य में भारी बारिश का अनुमान

नई दिल्ली. गुजरात , पश्चिम बंगाल , छत्तीसगढ़ , उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग ने 16 सितंबर से हरियाणा, राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में बारिश की गतिविधियां बढ़ने का अनुमान लगाया है. विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, 3-4 दिनों में देश के कम से कम 4 राज्यों में भारी बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 14 सितंबर को भारी से अति भारी बारिश का अनुमान लगाया गया था. विभाग का कहना है कि इसके बाद बारिश में कुछ कमी आएगी. अगले 3-4 दिनों में कोंकण, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा बुधवार को पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात राज्य में अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान है.

गुजरात के राजकोट और जामनगर जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश हुई और बाढ़ में फंसे हुए 200 से अधिक लोगों को बचाया गया, जबकि दोनों जिलों में सात हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. नवनियुक्त मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को जामनगर जिले के प्रभावित इलाकों का दौरा किया और बाढ़ प्रभावित लोगों को मदद का आश्वासन दिया.

उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण जामनगर में एक राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावा सौराष्ट्र क्षेत्र के राजकोट, जामनगर और जूनागढ़ जिलों से गुजरने वाले 18 राज्य राजमार्ग बंद कर दिए गए, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. उन्होंने बताया कि भारी बारिश के बाद कई गांवों का संपर्क सड़कों से टूट गया है.
दक्षिण बंगाल में कोलकाता एवं अन्य जिलों में मंगलवार को जबरदस्त बारिश हुई. मौसम विभाग ने बताया कि कोलकाता एवं इसके पड़ोसी जिलों- उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा एवं हुगली- के विभिन्न हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश हुयी और आंधी चली. साल्ट लेक में सेक्टर- पांच सहित महानगर के विभिन्न इलाकों में जल जमाव हो गया, जिससे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में काफी परेशानी हुई. बरसात के कारण बहुत कम संख्या में सड़कों पर बसों एवं ऑटोरिक्शा का परिचालन हुआ.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ के हालात हैं. राज्य सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को निगरानी रखने के​ लिए कहा है. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि राज्य के लगभग सभी जिलों में सोमवार से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. राज्य के कई जिलों में नदी और नाले उफान पर हैं, जिससे दर्जनों गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.