पेशावर. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को हुई एक मुठभेड़ में सेना के सात जवानों और पांच आतंकवादियों की मौत हो गई. पाकिस्तानी फौज ने यह जानकारी दी. पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर दक्षिण वजीरिस्तान जिले में गोपनीय सूचना के आधार पर तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया था.
अंतर सेवा जन संपर्क (आईएसपीआर) की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, एक निजी स्थल के पास गोलीबारी शुरू हुई जहां सात सैनिकों की मौत हो गई. सेना ने सभी पांच आतंकियों को मार गिराया. खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री महमूद खान ने सैनिकों की मौत पर दुख जताया है.
इससे पहले जुलाई में खैबर पख्तूनख्वा में एक आतंकवादी हमले में नौ चीनी सहित कम से कम 13 लोग मारे गए थे. यह घटना उस समय हुआ जब ऊपरी कोहिस्तान जिले में निर्माणाधीन दासु बांध स्थल पर चीनी इंजीनियरों और श्रमिकों को ले जा रही बस में विस्फोट हो गया.
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal