Friday , May 30 2025

जानिए स्वादिष्ट केसर भात बनाने का आसान का तरीका..

कुछ ही दिनों में बसंत पंचमी का त्योहार आने वाला है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है। साथ ही इस दिन पीले कपड़े पहनने का भी महत्व है। पीले कपड़ों के साथ ही इस दिन पीले चावल बनाने का भी चलन है। आप इस आसान रेसिपी से इस दिन के लिए केसर भात बना सकते हैं।

कितने लोगों के लिए : 2

सामग्री :

  • एक कप भीगे बासमती चावल
  • एक चम्मच देसी घी
  • 10-12 किशमिश
  • 7-8 काजू
  • स्वादानुसार शक्कर
  • आधा चम्मच इलायची पाउडर
  • केसर के रेशे

विधि :

  • सबसे पहले गर्म पानी में एक चम्मच केसर घोलकर एक तरफ रख दें।
  • अब एक कुकर या कढ़ाई में घी गर्म करें और इसमें किशमिश-काजू डालकर भुनें।
  • ड्राई फ्रूट्स भुनने के बाद इसे अलग रख दें और इसी घी में चावल को भी भुन लें।
  • चावल भुनने के बाद अब इसमें पानी डालें और साथ ही केसर वाला पानी भी डाल दें।
  • अब स्वादानुसार शक्कर डालकर चावल को अच्छी तरह पकने दें।
  • जब चावल अच्छे से पक जाएं तो इसमें इलायची पाउडर डालें।
  • अंत में इसे किशमिश, काजू और केसर से गार्निश कर गर्मागर्म सर्व करें।