Saturday , August 17 2024

पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने ग्रुप सी के इन पदों के लिए निकाली वैकेंसी, जानें आवेदन की अंतिम तारीख-

पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ( पीएसएसएसबी ) ने ग्रुप सी के फायरमैन और ड्राइवर पदों के लिए 1317 वैकेंसी निकाली हैं। आवेदन प्रक्रिया आज 28 जनवरी से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी है। उम्मीदवार 3 मार्च 2023 तक फीस का भुगतान कर सकते हैं। 

रिक्त पदों में 310 पद नगर निगम  के फायरमैन व ड्राइवर/ ऑपरेटर के लिए और शेष 1007 पद नगर परिषद नगर पंचायत में फायरमैन व ड्राइवर/ ऑपरेटर के लिए हैं।

फायरमैन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष तय की गई है। 155 पद पुरुषों के लिए और 85 महिलाओं के लिए हैं। 
फायरमैन पद के लिए अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 5.5 फीट, सीना 33.5 हो। 60 किलो वजन के साथ 1 मिनट में 100 गज दौड़ना भी होगा। 8-10 फीट ऊपर रस्सी चढ़नी होगी। 

ड्राइवर ऑपरेटर के लिए आयु सीमा 18-37 वर्ष तय की गई है। साथ ही अभ्यर्थी के पास पांच साल पहले का हेवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए। वह कम से कम 8वीं पास हो। अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 5.5 फीट, सीना 33.5 हो। 60 किलो वजन के साथ 1 मिनट में 100 गज दौड़ना भी होगा। 8-10 फीट ऊपर रस्सी चढ़नी होगी। 

आवेदन फीस
जनरल कैटेगरी – 500 रुपये
एससी, एसटी व ईडब्ल्यूएस – 250 रुपये