Sunday , December 31 2023

मध्य प्रदेश पुलिस जल्द ही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम को इस मामले में कर सकती है गिरफ्तार…

बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लागातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बार वजह है उनके छोटे भाई की करतूत। शादी समारोह में डीजे बजने पर घराती और बाराती को धमकाने वाले ‘तमंचेबाज’ शालिग्राम की हरकतों को लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर सवाल उठाए जा रहे थे। हालांकि, लंबी चुप्पी के बाद जब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंगलवार रात अपनी प्रतिक्रिया दी तो उन्होंने साफ कर दिया कि वह सनातन धर्म के लिए बनाए अपने लक्ष्यों में ‘पारिवारिक बंधनों’ को बाधा नहीं बनने देंगे। उन्होंने दो टूक कह दिया कि जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा। माना जा रहा है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पल्ला झाड़ने के बाद मध्य प्रदेश पुलिस जल्द शालिग्राम को गिरफ्तार कर सकती है, जिसके खिलाफ एससी/एसटी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। 

क्या कहा है धीरेंद्र शास्त्री ने?

 42 सेकेंड का एक वीडियो जारी करते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, ‘अभी-अभी सोशल मीडिया के जरिए शालिग्राम जी का एक विषय मेरे संज्ञान में आया है। देखो हम गलत के साथ नहीं हैं। कानून निष्पक्षता और पारदर्शिता की गहराई से इसकी जांच करे, हम कतई गलत के साथ नहीं हैं। हर विषय को हमसे ना जोड़ा जाए। हम अपने मार्ग में सनातन हिंदुत्व और श्रीबालाजी की सेवा में अनवरत लगे हुए हैं। इसलिए कृपा करके हर विषय को हमसे ना जोड़ा जाए। इस देश में संविधान है और जो जैसा करेगा वैसा भरेगा। हम सत्य के साथ हैं।’

क्यों धीरेंद्र शास्त्री ने झाड़ लिया पल्ला दरअसल, जब से धीरेंद्र शास्त्री सुर्खियों में आए हैं, उनके समर्थकों की तरह विरोधियों की तादाद भी बढ़ गई है। चमत्कार के दावों के लिए चुनौतियों का सामना कर रहे धीरेंद्र शास्त्री पर अब भाई की वजह से नैतिकता के सवाल उठाए जा रहे थे। मुंह में सिगरेट और हाथ में तमंचा लिए उनका भाई जिस तरह नशे में दलित परिवार को धमकाता हुआ कैमरे में कैद हुआ, उसके बाद पूछा जा रहा था कि दुनिया को प्रवचन देने वाले शास्त्री भाई की गुंडागर्दी पर चुप क्यों हैं? सवाल मध्य प्रदेश पुलिस को लेकर भी उठ रहा था कि बागेश्वर धाम वाले बाबा के सामने नतमस्तक दिखने वाले मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के अधीन आने वाली पुलिस क्या शास्त्री के भाई के खिलाफ ऐक्शन ले पाएगी? गढ़ा और इसके आसपास के गांव के लोग बताते हैं कि शालिग्राम की दबंगई कोई नई बात नहीं है। इस बार उनकी हरकत कैमरे में कैद होकर दुनिया की नजरों के सामने आ गई। कहा जा रहा है कि बागेश्वर धाम की छवि पर नकारात्मक असर पड़ने की आशंका की वजह से धीरेंद्र शास्त्री ने पल्ला झाड़ लिया है 

हिंदुत्व को लेकर दिया बड़ा संदेश?

 भाई की हरकत पर सफाई देते हुए जिस तरह धीरेंद्र कृ्ष्ण शास्त्री ने हिंदुत्व की बात की, उसके मायने भी निकाले जा रहे हैं। हाल के दिनों में उन्होंने ‘हिंदू राष्ट्र’ को अपना सबसे बड़ा अजेंडा बना लिया है। अब तक भक्तों के मन की बात पढ़ लेने का ‘चमत्कार’ दिखाकर लोगों को आकर्षित करने वाले बागेश्वर धाम के प्रमुख ने खुद को हिंदुत्व के बड़े ब्रांड एंबेसडर के तौर पर पेश किया है। ऐसे में उन्होंने खुद को ‘परिवारिक बंदिशों’ से परे बताते हुए पूरी तरह हिंदुत्व और सनातन के लिए समर्पित बताने की कोशिश की है।