लखनऊ(DDC NEWS AGENCY),1 मार्च ,अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के चेयरमैन डॉ.लालजी प्रसाद निर्मल को भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र के संचालन के लिए प्रबंध समिति का अध्यक्ष चुना गया है। वह बाबा साहब डॉ.अंबेडकर महासभा ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं।

स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र के संचालन समिति में उपाध्यक्ष जय विलास, सदस्य के रूप में रंजीत भारती, भग्गू लाल बाल्मीकि एवं प्रोफेसर डीके वर्मा को चुना गया है। कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सहायक निदेशक संस्कृति निदेशालय राजेश अहिरवार को बनाया गया है। इसमें सदस्य के रूप में शासन द्वारा नामित संयुक्त सचिव स्तर का अधिकारी, लखनऊ विकास प्राधिकरण का नजूल अधिकारी संस्कृति निदेशालय के निदेशक की ओर से नामित सहायक निदेशक और। बाबा साहब डा अंबेडकर महासभा ट्रस्ट के सचिव अमरनाथ प्रजापति को सदस्य सचिव बनाया गया है।
आमंत्रित सदस्य में बौद्ध भिक्षु प्रज्ञा सार थेरो एवम अवतार सिंह एडवोकेट को शामिल किया गया है। राज्यपाल की ओर से संचालन प्रबंध समिति की मंजूरी मिलने के बाद संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने आदेश जारी कर दिया है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal