उत्तराखंड में होली पर बारिश होगी या खिलेगी धूप, इस मौसम विभाग का बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तराखंड में नौ मार्च तक मौसम साफ रहेगा। होली पर बारिश का संकट भी नहीं रहेगा। साफ मौसम में होली का पर्व मना सकेंगे। मौसम विभाग ने छह से नौ मार्च तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक 3500 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई। घांघरिया में सात और बद्रीनाथ में तीन एमएम बारिश दर्ज की गई। मैदान समेत पहाड़ी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। रविवार को देहरादून में तापमान 29.6, पंतनगर में 29.6, नई टिहरी में 22.3 और मुक्तेश्वर में 21.2, मसूरी में 20.4 डिग्री दर्ज किया। विभाग के मुताबिक छह से नौ मार्च तक मौसम प्रदेशभर में शुष्क रहेगा और तापमान 29 डिग्री तक रहने का पूर्वानुमान है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal