जानिए चैत्र नवरात्रि में पड़ने वाले शुभ मुहूर्त..
मार्च से शुरू हुई चैत्र नवरात्रि में खरमास रहेगी। इसलिए शुभ या फिर मांगलिक काम नहीं कर सकते हैं। लेकिन नवरात्रि के दौरान वाहन खरीदना शुभ माना जाता है। जानिए चैत्र नवरात्रि में पड़ने वाले शुभ मुहूर्त।
चैत्र नवरात्रि जल्द ही आरंभ होने जा रहे हैं। पंचांग के अनुसार, इस साल चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हो रही है, जो 30 मार्च को समाप्त हो जाएगी। इस साल पूरे नौ दिनों के नवरात्रि पड़ रही हैं। नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा करने का विधान है। आमतौर पर नवरात्रि को काफी शुभ माना जाता है, लेकिन खरमास होने के कारण किसी भी तरह के शुभ या फिर मांगलिक कार्यों को करने की मनाही है। लेकिन आप चाहे, तो वाहन खरीद सकते हैं। चैत्र नवरात्रि के दौरान वाहन खरीदना शुभ माना जाता है। जानिए चैत्र नवरात्रि में किस दिन खरीद सकते हैं वाहन।