लखनऊ: उत्तर प्रदेश और बिहार में होने वाले विधान परिषद चुनावों के लिये भारतीय जनता पार्टी ने एक बार से फिर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। 28 जनवरी को यूपी में 12 और बिहार की एक विधान परिषद सीट पर चुनाव होना है। इसको ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने आज शनिवार को 12 एमएलसी सीटों के लिए 6 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इससे पहले बीजेपी ने शुक्रवार को चार उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी।
बीजेपी ने जो लिस्ट जारी की है इनमे 6 नाम है। इसमें कुंवर मानवेंद्र सिंह, गोविंद नारायण शुक्ला, सलिल विश्नोई, अश्वनी त्यागी, धर्मवीर प्रजापति और सुरेंद्र चौधरी हैं। वहीं बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने शहनवाज हुसैन को टिकट दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने इन नामों का ऐलान किया है।
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार अधिसूचना 11 नवंबर को जारी की जाएगी। 11 से 18 जनवरी तक सभी उम्मीदवार पर्चा दाखिल कर सकेंगे। 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच और 21 जनवरी को नाम वापसी होगी। मतदान 28 जनवरी को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा। उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना भी शुरू हो जाएगी।